भारतीय शेयर बाजार में अगर आप निवेश करते हैं तो आपके लिए विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किए गए midcap share strong buy के लिस्ट पर रिसर्च जरूर करनी चाहिए जिस पर विशेषज्ञ 47% तक का मुनाफा देने का कयास लगा रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से 7 कंपनियों के शेयर सुझाए गए हैं जिनकी खरीदारी आपको बढ़िया मुनाफा दे सकती है.
Best Midcap Share to buy today की लिस्ट.
मिडकैप शेयरों में खरीदारी करने के लिए विशेषज्ञों ने कुल इन 7 कंपनियों को लिस्ट किया है. इन शेयरों में विशेषज्ञों के अनुसार 28% से लेकर 47% तक का प्रॉफिट पोटेंशियल है. इन कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं.
- PNC Infratech
- CESC
- Karur Vysya Bank
- Birla Corporation
- UTI AMC
- Eris Lifesciences
- Ujjivan Small Finance Bank
कौन सा स्टॉक देगा कितना प्रॉफिट.
विशेषज्ञ कहते हैं कि पीएनसी इंफ्राटेक सबसे ज्यादा 48% तक के प्रॉफिट पोटेंशियल के साथ आज के डेट में मार्केट में खड़ा है. वही उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक स्ट्रांग बाय रेटिंग के साथ 28% तक प्रॉफिट देने के लिए मार्केट में मजबूत स्थिति में है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, करूर वेश्या बैंक, यूटीआई एएमसी, बिरला कॉरपोरेशन फाइनेंस सेक्टर से जुड़े हुए कंपनियां हैं. वही पीएनसी इंफ्राटेक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई कंपनी है. CESC कंपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य करती है तो वही Eris Lifesciences मेडिकल सेक्टर से जुड़ी हुई फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग कंपनी है.