भारतीय शेयर बाजार ने कल हरे निशान में ही कारोबार किया. मार्केट बंद होते होते निफ्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 17915 पर जाकर बंद हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार अगर आज मार्केट पोस्टिव रहता है तो आसानी से निफ्टी 18000 का आंकड़ा पार कर सकती है और इसके बाद के रैली में निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट बुकिंग का विकल्प दे सकती है.

शेयर बाजार में विशेषज्ञों के अनुसार आज छह कंपनियां बढ़िया मुनाफा दे सकती हैं. इन सारे कंपनियों में रिलायंस को भी प्रमुखता से आज के शेयर ट्रेडिंग के लिए रखा गया है. अगर रिलायंस ऊपर भागता है तो उसके वजह से निफ्टी भी अच्छी खासी ऊपर सफर कर सकती हैं.

Sumeet Bagadia’s buy or sell stocks for today

  • 1] UPL: Buy at CMP, target 745 to 750, stop loss 715
  • 2] JSW Steel: Buy at CMP, target 750 to 760, stop loss 716

Anuj Gupta’s day trading stocks to buy today

  • 3] Reliance Industries Ltd or RIL: Buy at CMP, target 2450, stop loss 2344
  • 4] M&M: Buy at CMP, target 1265, stop loss 1185

Jigar Patel’s intraday stocks for today

  • 5] Tata Consumer: Buy at 755, target 770, stop loss 740
  • 6] HCL Technologies: Buy at 1072, target 1100, stop loss 1050.

ऊपर बताए गए शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट राय के अनुसार हैं आप इसे अपने पोर्टफोलियो में सीधे तौर पर शामिल करने के बजाय इसे रिसर्च का हिस्सा बनाएं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.