खुले में काम करना किसी के लिए भी हानिकारक
UAE Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) ने गर्मी के कारण कामगारों को हो रही परेशानी को लेकर एक आदेश दिया था जो कि आज से लागु होने वाला है। कामगारों को यह सुविधा कई सालों से दी जा रही है। गर्मी के महीनों के दौरान खुले में काम करना किसी के लिए भी हानिकारक होता है।
#MOHRE implements the midday break banning work performed under the sun and in open places for the seventh consecutive year. The decision launched based on the importance of protecting the health and safety of workers. pic.twitter.com/I82AoE4b7b
— وزارة الموارد البشرية والتوطين (@MOHRE_UAE) June 14, 2021
कामगारों की सुरक्षा है अहम
इस नियम के मुताबिक June 15 से September 15, 2021 तक खुले में या धूप में किए जाने वाले सभी कार्य हर रोज 12.30pm से 3pm तक निलंबित रहेंगे। यह भी कहा गया है कि अगर कोई कोई भी नियोक्ता या प्रतिष्ठान इसका पालन नहीं करता है तो उसपर प्रति कर्मचारी Dh5,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।