कोरोना के 2,127 नए मामले दर्ज किए गए
यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 2,127 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 2,094 मरीज़ ठीक हुए हैं और 4 मरीजों की मृत्यु हुई है।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए green pass की जरूरत
वहीं मामलों में बढ़ोतरी न हो इसके लिए residents और tourists सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए green pass की जरूरत होगी। पुलिस अधिकारियों की नजर हर तरफ रहेगी। लोगों नियमों के पालन करने की अपील की गई है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए गी।