Mini Fortuner SUV Waiting Period: टोयोटा कंपनी की मिनी फॉर्च्यूनर कहीं जाने वाली गाड़ी, जिसका नाम अर्बन क्रूजर हाई राइडर है, उसका अक्टूबर 2023 का लेटेस्ट वेटिंग पीरियड अपडेट सामने आया है, वह नीचे इस आर्टिकल में बताया गया है और इस गाड़ी में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और किस वेरिएंट में कितना वेटिंग पीरियड है, वह भी बताया गया है।
Mini Fortuner SUV Waiting Period: इतने महीने करना होगा इंतजार
इस गाड़ी का जो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट है, उसमें 30 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है, अगर इस महीने में कन्वर्ट करें, तो लगभग 7 महीने बनता है और स्ट्रांग हाइब्रिड (Neo Drive) वेरिएंट में 48 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है, अगर इस महीना में कन्वर्ट करें, तो लगभग 1 साल बनता है और जो इस गाड़ी का CNG वेरिएंट है, उसमें 70 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है।
कीमत 10.86 लाख रुपए से शुरू
गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.86 लाख रुपए से शुरू होती है, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग दिए गए हैं, इसके साथ ही ये वेटिंग पीरियड कॉलर, लोकेशन, वेरिएंट और डीलरशिप पर भी वेरी करेगा, इसके बारे में और जानने के लिए नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से कांटेक्ट करें ।