लगेज को लेकर जारी की गई चेतावनी
सऊदी में हज और गृह मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट जारी किए गए हैं। मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य है। मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वह अपने साथ हैवी बैग या दूसरों का बैग न रखें।
यात्रियों के लिए जारी किए गए निर्देश
यात्रियों से अपील की गई है कि वह अपनी साथ लाने वाले सभी तरह के सामान को जांच करें। उनके पास कोई ऐसा सामान नहीं मिलना चाहिए जो प्रतिबंधित है। इसके अलावा उन्हें एयरपोर्ट से बैग लेने के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह दूसरे का बैग न लें। वहीं भीड़भाड़ भी नहीं लगाना चाहिए।
हज यात्रियों के लिए अलग-अलग भाषाओं में ही जाती है सुविधा
यह कहा गया है कि हज यात्रियों को अलग अलग भाषाओं में सुविधा दी जाती है। हज यात्रियों के लिए केयर सेंटर में 11 अलग अलग भाषाओं में सुविधा दी जाती है। यहां हज यात्री अपनी जरूरत, इच्छा, किसी तरह का डाउट, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
अगर कोई सामान खो जाए तो वह जेद्दाह के King Abdulaziz International Airport, Makkah Al-Mukarramah में Al-Masfalah और Al-Hujun, और मदीना के Al-Baqi branches और Prince Muhammad bin Abdulaziz International Airport पर शिकायत दर्ज करा सकता है।