बच्ची को फंसाकर उसके परिवार के साथ ठगी
बिहार के मधुबनी के थाना क्षेत्र के हरिणे गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें मासूम बच्ची को फंसाकर उसके परिवार के साथ ठगी की गई है। सोशल मीडिया पर नए नए दोस्त बनाने और उस दोस्ती को प्यार के अंजाम तक पहुंचाने के के बाद हुए जुर्म की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें बिहार की 18 साल की ग्रामीण लड़की के साथ ठगी की गई है।
फेसबुक से प्यार हुआ और यूके के रहने वाले युवक के लिए बिकवा दिया घर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़की को यूके में रहने वाले लड़के के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे धीरे उन्होंने बातचीत शुरू की और प्रेम हुआ। करीब 1 महीने के अंदर ही बात शादी तक पहुंच गई।
पैसे मांगने लगा युवक
आरोपी युवक ने लड़की को शादी के सपने दिखाए और कहा कि पहले तुम मुझे 15 हजार रुपए भेज दो फिर मैं 15 लाख रुपए और सोने का जेवर भेज दूंगा।
लड़की ने ऐसा ही किया। एक दिन फिर आरोपी ने लड़की को फोन करके कहा कि उसने सारे जीवन और 1500000 रुपए भेज दिए हैं लेकिन एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा पकड़ा गया है जिसे छुड़ाने के लिए पैसों की जरूरत होगी।
इसके बाद पुलिस बने दूसरे आरोपी से भी लड़की की बात कराई गई। लड़की ने अपना जमीन बेचकर 4 लाख 60 हजार रुपए आरोपी एक खाते में जमा कर दिए।
लड़की का परिवार भी है इस गलती में शामिल
पैसे मिलने के बाद आरोपी का फोन बंद आने लगा। बाद में लड़की और परिवार वालों को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है।
इस मामले में हैरानी की बात यह है कि लड़की के साथ इस कारनामे में उसके घर वाले भी शामिल थे और उन्होंने अपनी मर्जी से जमीन बेचकर आरोपी को पैसे दिए। लड़की तो नादान थी लेकिन परिवार वालों को समझदारी दिखानी चाहिए थी। लड़की के घर वाले अपनी गलती पर पछता रहे हैं। उनका सारा घर बिक चुका है। वह सदमे में हैं। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है और छानबीन चल रही है।