फ्रॉड और मनी लांड्रिंग का केस
Royal Oman Police (ROP) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर फ्रॉड और मनी लांड्रिंग के आरोप को गिरफ्तार किया गया।
दो एशियाई लोगों और एक ओमनी नागरिक को फ्रॉड और मनी लांड्रिंग के आरोप को गिरफ्तार किया गया
ओमान में पुलिस ने अपने बयान में बताया कि South Al Batinah Governorate Police Command ने दो एशियाई लोगों और एक ओमनी नागरिक को फ्रॉड और मनी लांड्रिंग के आरोप को गिरफ्तार किया है। वह लोगों को बीमारी के इलाज के नाम पर ठगते थे। उनके सामान भी जब्त किए गए हैं।