पूरी खबर एक नजर,
- केरल में एक और युवक में monkeypox के लक्षण मिले
- पहले से ही देश में है हाई अलर्ट
केरल में एक युवक में monkeypox के लक्षण मिले
भारत में केरल के कन्नूर जिले में विदेश से आए युवक में monkeypox के लक्षण मिले हैं। पीड़ित को सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसकी जांच जारी है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया है कि पीड़ित पर निगरानी रखी जा रही है और उसका सैंपल Pune Virology lab भेज दिया गया है।
एक मामले की हो चुकी है पुष्टि
बताते चलें कि देश में पहला Monkeypox का मामला केरल में मिल चुका है। विदेश से आए 35 वर्षीय व्यक्ति Monkeypox संक्रमित पाया गया है और उसे Thiruvananthapuram medical college hospital में भर्ती किया गया है।
इस घटना के बाद भारत सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों की लिस्ट जारी कर दी है। Kerala health department ने भी पांचों एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है।