Moody’s Investor Service ने सोमवार को भारत की अर्थव्यवस्था के लिए आगामी कुछ वर्षों का अपना अनुमान जारी करते हुए 2024 के लिए विकास दर को बढ़ा दिया है। जारी रिपोर्ट में Moody’s ने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 2023 की मजबूत आर्थिक स्थिति के कारण हमने 2024 के लिए अपना विकास अनुमान 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है।”
Moody’s ने अपने बयान में आगे भारत को G-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया। यह सकारात्मक अनुमान वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था में डेढ़ साल की सबसे तेज़ वृद्धि दर के बाद आया है, जो मज़बूत विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों (manufacturing and construction activities) से संचालित है।
Moody’s ने बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान 8.4 प्रतिशत की वृद्धि ने अर्थशास्त्रियों के 6.6 प्रतिशत के अनुमानों को पार कर लिया।
Moody’s की रिपोर्ट के मुख्य बिंदु:
- मज़बूत खपत के कारण आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक गति जारी रहने का अनुमान
- बढ़ता GST कलेक्शन, और वाहनों की बिक्री, उपभोक्ताओं में आशावाद
- इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर निरंतर ज़ोर जारी रहने का अनुमान
- मुद्रास्फीति (inflation) के भारतीय रिज़र्व बैंक के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर रहने की आशंका