महामारी ने कई तरीकों से हमारी जिंदगी को प्रभावित किया है
COVID-19 महामारी ने कई तरीकों से हमारी जिंदगी को प्रभावित किया है। ऐसा भी देखने को मिला है कि कई लोग शहर को छोड़कर अपने घर वापस लौट गए। अगर बात करें गल्फ देशों में काम करने वाले कामगारों की तो मजबूरन उन्हें भी अपने घर वापस लौटना पड़ा है क्योंकि काम की कमी और संक्रमण का खतरे के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
घरेलू कामगारों की कमी
बताते चलें कि कुवैत के Abdul Aziz Al Ali, the Director-General of the Federation of Domestic Labour Recruitment Offices ने बताया था कि लोकल मार्केट में घरेलू कामगारों की काफी कमी हो गई है।
250,000 से अधिक प्रवासियों ने हमेशा के लिए कुवैत छोड़ दिया है
कुवैती मीडिया की मानें तो 250,000 से अधिक प्रवासियों ने हमेशा के लिए कुवैत छोड़ दिया है। इनमें से 205,000 प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे, 7,000 पब्लिक सेक्टर में और 41,200 घरेलू कामगार थे। यही कारण है कि बहुत सारे क्षेत्रों में कामगारों की कमी हो गई है।