O+ blood डोनेट करने की मांग
OMAN में O+ blood डोनेट करने की मांग की गई है। Department of Blood Banks Services (DBBS) ने अपील की है कि योग्य उम्मीदवार Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट जरूर करें।
यह होगा समय
DBBS ने अपने बयान में बताया है किO+ type बल्ड की कमी के कारण जल्द ही ब्लड डोनेट करने की अपील की गई है। ब्लड डोनेशन Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में शनिवार से गुरुवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक शुक्रवार को शाम 3 से रात 8 बजे तक होगा।