शारजाह के मस्जिद में अब महिलाओं के लिए prayer halls को खोल दिया जाएगा
बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि शारजाह के मस्जिद में अब महिलाओं के लिए prayer halls को खोल दिया जाएगा। गौरतलब, बाकी मस्जिदों को खोल दिया गया था लेकिन महिलाओं के प्रेयर हॉल को अभी बंद हो रखा गया था।
बताते चलें कि कई महिलाओं ने मस्जिद को खोलने की अपील की थी, जिसके बाद यह फैसला Sharjah Islamic Affairs Department के साथ मिलकर लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि उल्लंघन में भी कमी दर्ज किया गया है
Sharjah Emergency, Crisis and Disaster Management Team (SECDMT) ने washrooms और ablution spaces को भी खोलने की अनुमति दे दी है। सभी को कोरोना से बचने के लिए नियमों के पालन की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि उल्लंघन में भी कमी दर्ज किया गया है।