मामूली कीमत में खरीदा हुआ पर्स निकला लाखों का
कभी कभी हमारे पास पड़ा हुआ सामान बेहद कीमती होता है लेकिन, क्योंकि वह हमें बेहद ही आसानी से मिल गया है इसलिए उसकी कीमत नहीं पहचान पाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसा ही 29 साल की चांडलर वेस्ट के साथ हुआ है जिसे नहीं पता था कि जिस पर्स को उसने मामूली कीमत में खरीदा है उसकी कीमत लाखों में है।
ऑक्शन में मिला था पर्स
दरअसल, वह पर्स नीलामी के दौरान खरीदा गया था। हैरानी की बात यह है कि नीलामी के दौरान इस पर्स को लोग बेकार मान रहे थे और यही कारण रहा कि चांडलर को यह पर्स मामूली कीमत में ही मिल गया। चांडलर ने इसे मात्र 101 रुपए में ही खरीद लिया।
असली कीमत पता चली तो उड़े होश
इस पर्स पर पत्थर लगे थे जिसे वह मामूली पत्थर समझ रही थी। बाद में फेसबुक के जरिए पता चला कि वह वास्तव में हीरे हैं। वहीं यह पर्स 1920 के दशक का है। इसकी असल कीमत 6 लाख से भी अधिक है। इतना पता चलते ही चांडलर के पैरों के नीचे से जमीन घिसक गई। इसपर करीब 12 हीरे जड़े हुए थे।