Moto G 5G स्मार्टफोन को मोटोरोला कंपनी ने लांच कर दिया है, आपको इस स्मार्टफोन में सब-6 गीगाहर्टज (sub-6GHz) 5G कनेक्टिविटी मिलती है, और इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रेगन 480+ चिपसेट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा।
Moto G 5G Price Under 20K
मोटोरोला कंपनी का यह स्मार्टफोन जब अवेलेबल होगा तब इसकी कीमत $250 होगी, अगर इसे भारतीय पैसों में कन्वर्ट करें तो, इस स्मार्टफोन की कीमत ₹20,000 बनती है, अगर इसे 2020 वाले 5जी मॉडल से कंपेयर करें तो उसकी कीमत भी ₹19,490 से भारत में शुरू होती है।
4GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी
मोटोरोला कंपनी के इस स्मार्टफोन में आपको कंपनी की तरफ से 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलेगी और साथ ही में माइक्रोएसडी (microSD) स्लॉट भी मिलेगा जिसे आप 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं, और इस स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्राइड 13 मिलेगा।
यह भी देखें: TATA Group जल्द भारत में iPhone बनाना करेगी शुरू, जानिए इसके बारे में
Front & Rear Camera Specifications
आपको इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से रियर में 48MP का कैमरा मिलेगा f/1.7 अपर्चर के साथ और दूसरा 2MP का कैमरा मिलता है जिसमे आपको जिसमे आपको डेप्थ और मैक्रो फीचर दिए गए है, और मैं कैमरा से आप 1080p पर वीडियो शूट कर सकते है 30fps के साथ, और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है f/2.0 अपर्चर के साथ, और सेल्फी कैमरा से आप 1080p पर वीडियो शूट कर सकते है 30fps के साथ।