लॉन्च हुआ नया सस्ता स्मार्टफोन
आज यानी कि 29 मार्च को Moto ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Moto G13 को लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 10 हज़ार से कम है। इस स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले और बढ़िया कैमरा क्वालिटी दी गई है। कीमत के हिसाब से यह स्मार्टफोन बढ़िया है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जान सकते हैं। 5 अप्रैल से इसे ऑनलाइन समेत रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
क्या है स्मार्टफोन की खासियत?
इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह ऑप्शन लेवेंडर ब्लू और मैट चारकोल दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या है इसकी कीमत?
4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है और 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।