महिला को बचाया गया
दिसंबर 2022 से ओमान में फंसी महिला को बचा लिया गया है। दरअसल खाड़ी देशों में काम करने की इच्छुक कई लोगों के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें एजेंट की धोखाधड़ी के कारण लोगों की जान मुश्किल में फंस जाती है। ठीक ऐसा ही कुछ एक पंजाबी महिला के साथ हुआ था। महिला को ट्रैवल एजेंट ने बढ़िया नौकरी का वादा किया था लेकिन वहां ले जाकर बेच दिया।
महिला ने सुनाई आपबीती
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 41 वर्षीय पीड़ित Swaranjit Kaur को एजेंटों की चंगुल से बचा लिया गया है। पीड़िता जब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरी तो उन्हें को राहत मिली होगी उसे शायद ही शब्दों में लिखा जा सकता है। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि एजेंट ने उन्हें Rs 80,000 में बेच दिया था।
महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनके पति एक मजदूर है। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। पैसे की तंगी के कारण उन्होंने विदेश जाकर काम करने का फैसला लिया। इसी दौरान उन्हें ट्रैवल एजेंट ने Muscat में अच्छी सैलरी पर नौकरी का प्रलोभन दिया।
घरेलू कामगार के तौर पर बेच दिया गया था
दरअसल, वह एजेंट एक फ्रॉड था जिसने महिला को ओमान में घरेलू कामगार के तौर कर बेच दिया। जिसके बाद उन्हें घंटों घर के कामकाज करने पड़ते थे। लगातार काम करने के कारण उनका स्वास्थ्य गिरता गया और वह बीमार पड़ गई। अपने घर लौटना चाहती थी लेकिन टिकट के पैसे नहीं थे। एजेंट ने भी मदद नही किया।
भारतीय दूतावास गई और मांगी मदद
बाद में भारतीय दूतावास गई और वहां से धीरे धीरे लोगों ने उनकी मदद की और फाइनली वह भारत लौटने में सफल हो पाई हैं। उन्होंने यह बताया कि ओमान में ऐसी कई महिलाएं हैं जो इसी तरह से फंस गई हैं और कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं है।
ओमान में फंसी भारतीय महिला को बचाया गया, नौकरी के नाम पर हुई थी ठगी