Moto G35 India को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन को 10 दिसंबर को लांच कर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। अगर अपने स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं। आईए इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
क्या है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 1000nits brightness, Vision Booster, 60Hz-120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-inch FHD+ display दिया गया है। इसमें Corning Gorilla Glass 3 layer, और एक 240Hz touch sampling rate दिया गया है। यह Snapdragon 695 SoC से लैस है। इसकी कीमत Rs 17,700 हो सकती है।
वहीं मेमोरी की बात करें तो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। वहीं 8GB extended RAM भी दिया गया है। फोन का वजन 185 grams है। यह 12 5G bands, 4 carrier aggregation, 4X4 MIMO, और VoNR को सपोर्ट करता है। अगर कोई व्यक्ति किसी स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है तो ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकता है।