Realme Neo 7 को जल्द ही अगले सप्ताह लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ chipset से लैस होगा। इसे 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जायेगा। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से इसे खरीद सकते हैं। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कैमरा सेटअप में dual sensors और एक एलईडी फ्लैश होगा। Realme स्मार्टफोन में Hyperimage+ photography architecture कॉम्बिनिंग के साथ AI imaging algorithms दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 11 दिसंबर को 4:00pm में लोकल टाईम में लॉन्च किया जाएगा।
इसमें 1,264X2,780 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.78-inch AMOLED screen हो सकता है। यह Realme Neo 7 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ chipset दिया गया है। इसमें 7,700mm square VC liquid cooling system और 7,000mAh बैट्री दिया जा सकता है। इसमें 6GB, 8GB, 12GB, और 16GB RAM options में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत Rs. 29,100 हो सकती है।




