Motorola अपना नया स्मार्टफोन Edge 50 Neo जल्द ही लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कई डिटेल सामने आई है। इस स्मार्टफोन को दो नए वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन को 8GB RAM/256GB storage और 12GB RAM and 512GB storage वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत?
इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो यह Gray, Blue, Poinciana और Milk कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 144 Hz refresh rate और 1300 nits peak brightness के साथ 6.55-inch P-OLED display से लैस है। यह स्मार्टफोन Octa-core MediaTek MT6879 Dimensity 7030 SoC से लैस हो सकता है।
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP main sensor दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की ₹23,999 और 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹25,999 हो सकता है। इसे आप आसानी से ऑनलाईन भी ऑर्डर कर सकते हैं।