AI फीचर्स से लैस होगा यह स्मार्टफोन

Motorola की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले Motorola Razr 50 Ultra में कई AI फीचर्स शामिल होंगे, जैसे Intelligent Autofocus, AI SuperZoom, और AI Magic Canvas। हालांकि, इसके भारतीय लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संभावना है कि चीन में Razr 50 सीरीज के डेब्यू के बाद इस पर और स्पष्टता आएगी।

भारतीय बाजार में कड़ी टक्कर

हाल ही में Motorola ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra भारत में लॉन्च किया था, जो OnePlus 12 और iQOO 12 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।

Motorola Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशंस

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Razr 50 Ultra में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसका रिजोल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल्स होगा। इसके साथ ही इसमें 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले भी हो सकता है।

पावरफुल परफॉर्मेंस

यह प्रीमियम स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट द्वारा पावर्ड हो सकता है। इसे 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Motorola Razr 50 Ultra में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर Motorola’s Hello UI से लैस होगा।

Motorola Razr 50 Ultra की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Razr 50 की कीमत यूरोप में EUR 899 (लगभग ₹80,460) हो सकती है, जबकि Razr 50 Ultra की कीमत EUR 1,199 (लगभग ₹107,310) हो सकती है जिसके 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए। हालांकि, भारतीय कीमतें पिछले साल की तरह ही कम रहने की संभावना है, जब Razr 40 Ultra ₹89,999 और Razr 40 ₹59,999 में लॉन्च हुए थे।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."