रविवार दोपहर एनएच-9 की लेन में गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ प्रवेश के दौरान करीब 200 मीटर लंबा जाम लगा था। रविवार होने की वजह से अन्य दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या कम थी, फिर भी वाहनों की कतार लगी थी।
एनएचएआई की मंजूरी का अभाव
टोल प्लाजा को लेकर एमसीडी के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की भी मंजूरी नहीं है। नियम के तहत टोल प्लाजा को सर्विस लेन के बाहर जाकर लगाया जाना था।
चालक हो रहे परेशान
कौशांबी, वैशाली और राजनगर एक्सटेंशन की तरफ से दिल्ली जाने वाले लोगों को हर रोज टोल प्लाजा की वजह से जाम झेलना पड़ता है। क्योंकि इन इलाकों से आने वाले लोगों को दिल्ली जाने के लिए पहले एनएच-9 की लाइन में चलना पड़ता है।
टोल प्लाजा की स्थिति
एक्सप्रेसवे की लेन में प्रवेश करने से पहले एमसीडी का टोल प्लाजा बना हुआ है, जिस पर भीषण जाम रहता है। इतना ही नहीं, टोल प्लाजा का एक हिस्सा फ्लाईओवर के नीचे भी संचालित है, जिससे सर्विस रोड पर भी जाम रहता है।