पन्ना में अब लोग हीरे की तलाश में जुटे
हीरा पन्ना की तमन्ना किसे नहीं होती है। मध्यप्रदेश के पन्ना में अब लोग हीरे की तलाश में रुख करने लगे हैं। सभी लोग पन्ना की रुंझ नदी में हीरा ढूंढने जा रहे हैं। आइए जानते हैं भारत के इस नदी के बारे में जहां लोग हीरा मिलने का दावा करते हैं।
निर्माण कार्य में निकली मिट्टी में हीरा होने का दावा किया जा रहा है
अभी फिलहाल अगर आप रुंझ नदी के पास जायेंगे तो आपको वहां मेला दिखेगा। लेकिन वाकई में वहां पर कोई मेला नहीं लगा है। बात यह है कि सरकार इस नदी पर डैम बना रही है। डैम के निर्माण कार्य में निकली मिट्टी में हीरा होने का दावा किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि यहां से पहले भी हीरा मिला है और अगर किसी की किस्मत अच्छी रही तो इस बार की निकली मिट्टी में भी 72 कैरट का हीरा मिल सकता है।
करीब 20 हजार लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं
आपको जानकार ताज्जुब होगा कि पुरुषों, महिलाओ और बच्चों समेत करीब 20 हजार लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह से शाम तक यह सभी खुदाई में निकली मिट्टी में हीरा ढूंढते रहते हैं।
ज्योतिष भी यहां आकर बैठते हैं
शुरुआत में यहां पर बहुत कम लोग आते थे लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही लोगों की भीड़ बढ़ी यहां पर खाने पीने और जड़ी बूटी वालों ने भी अपना व्यापार शुरू कर दिया। यहां तक कि कई ज्योतिष भी यहां आकर बैठते हैं और लोगों का भविष्य बताते हैं। यह भी बताते हैं कि हीरा मिलेगा या नहीं। हालांकि, यहां हीरा मिलने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिर भी लोग अपनी किस्मत आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।