एबरेसिव्स और सिलिकॉन कार्बाइड निर्माता और निर्यातक कंपनी ग्रिंडवेल नॉर्टन (Grindwell Norton) ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) ने 20 साल में ही निवेशकों के 74 हजार रुपये को एक करोड़ रुपये बना दिया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में भी शानदार परिणाम दिए हैं. इसी के बूते पर अब ब्रोकरेज फर्म इस शेयर में आगे और मजबूती आने का दावा कर रही है और निवेशकों को इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है. हालांकि सोमवार, 15 मई को ग्रिंडवेल नॉर्टन के शेयर में हल्की गिरावट देखी गई और स्टॉक 0.66 फीसदी फिसलकर 1976.75 रुपये (Grindwell Norton Share Price) पर बंद हुआ है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 21,886.58 करोड़ रुपये है. इंडस्ट्रियल डिमांड के पटरी पर लौटने और कंपनी द्वारा PRS Permacel के हालिया अधिग्रहण के दम पर ग्रिंडवेल नॉर्टन के लिए मार्च तिमाही शानदार रही है. इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19 फीसदी उछलकर मार्च तिमाही में 660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हायर अदर इनकम के दम पर समान अवधि में इसका शुद्ध मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 992 करोड़ रुपये हो गया है.
ICICI सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ इंडस्ट्रियल, कंस्ट्रक्शन, पेंट, इंफ्रा और मेटल फिनिशिंग सेगमेंट्स से मजबूत मांग के दम पर ग्रिंडवेल नॉर्टन की कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है. ब्रोकरेज के मुताबिक ऑटो, कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग सेक्टर में मजबूती से ग्रोथ को और सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने इस शेयर को एड रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 2215 रुपये तय किया है.
74 हजार को बना दिया 1 करोड़
ग्रिंडवेल नॉर्टन के शेयर का भाव 23 मई 2003 को 14.61 रुपये था. अब यह बढ़कर 1976.75 रुपये हो चुका है. यानी 20 साल की अवधि में इस शेयर ने निवेशकों की पूंजी 13430 फीसदी बढ़ा दी है. अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में केवल 74 हजार रुपये का निवेश किया था और इसे बनाए रखा है, तो आज उसके निवेश का मूल्य एक करोड़ रुपये हो गया है. पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 16 फीसदी की तेजी आई तो साल 2023 में इसने निवेशकों को करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में ग्रिंडवेल नॉटर्न शेयर का रिटर्न 287 फीसदी रहा है.