मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International (CSMI) Airport पर सोने की तस्करी करते आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके लिए Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने कस्टम अधिकारियों के सराहना की है। Rs 1.48 करोड़ का दो किलो का सोना बरामद किया है।
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया X के जरिए अधिकारियों की तारीफ की है
वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया के जारी अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा है कि यात्री ने बड़े ही शातिर तरीके से अपने शरीर के अंदर सोना छिपाकर सोने की तस्करी की कोशिश की थी। इस मामले में 2 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।
“On 18-19 Dec 2024, officers at CSMI Airport, Mumbai, seized 2.073 kg of gold worth Rs 1.48 Cr in 2 cases. The gold was concealed in the body cavity of the passenger and another case recovered from a airport staff which was, handed over by a transit passenger. 02 persons arrested”
पहले मामले में आरोपी ने अपने शरीर के अंदर ही सोने को छुपा लिया था लेकिन कस्टम अधिकारियों की इंटेलिजेंस इनपुट से नहीं बच सका। दूसरे मामले में प्राइवेट एयरपोर्ट का स्टाफ मेंबर ही सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।