संयुक्त अरब अमीरात में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया चार्जिंग शुल्क जनवरी 2025 से लागू होने वाला है। UAEV के द्वारा इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से पेमेंट आसानी से की जा सकेगी।
गुरुवार को UAEV के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है
गुरुवार को UAEV के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा। अपडेट किए गए शुल्क के अनुसार डीसी चार्जर्स के लिए ग्राहकों को Dh1.20 per kWh का भुगतान करना होगा। वहीं एसी चार्जर्स के लिए Dh0.70 per kWh का शुल्क चुकाना होगा। साथ में VAT का भी शुल्क चुकाना होगा।
UAEV के द्वारा एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जायेगा जिसकी मदद से charging station locator, live updates, और easy payments की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को इस बात की जानकारी दी गई है कि उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी भी कीमत पर यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।