Mumbai – Jeddah IndiGo Flight service
IndiGo Airline के द्वारा नई विमाने शुरू होने वाली हैं। नई सेवाओं की शुरुआत 15 अगस्त से होने वाली है। IndiGo का कहना है कि इस नेटवर्क विस्तार का उद्देश्य भारत और मिडिल ईस्ट के बीच बढ़ती ट्रैवल डिमांड को पूरा करना है।
ट्रेड और टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
IndiGo के हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स, विनय मल्होत्रा ने कहा, “प्रस्तावित नई फ्लाइट्स के साथ, एयरलाइन 5 भारतीय शहरों से जेद्दाह के लिए हफ्ते में 42 फ्लाइट्स संचालित करेगी।” मल्होत्रा ने आगे कहा कि ये फ्लाइट्स भारत और मिडिल ईस्ट के बीच ट्रेड और टूरिज्म के अवसरों को बढ़ावा देंगी और कस्टमर्स को सऊदी अरब जाने के और भी विकल्प प्रदान करेंगी।
जेद्दाह और मुंबई का महत्व
जेद्दाह, जो सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, अपनी खूबसूरत रेड सी कोस्टलाइन, ऐतिहासिक आर्किटेक्चर और जीवन्त सांस्कृतिक दृश्य के लिए मशहूर है। वहीं, मुंबई (पूर्व में बंबई) भारत की वित्तीय राजधानी और दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है।