दिल्ली के लोगों को नजफगढ़ एसटीपी झील पर आकर सुकून का अहसास होगा और यह नए पर्यटन स्थल के रूप में पहचान बनाएगी। यहां पर चार एकड़ क्षेत्र में शोधित जल से झील निर्माण की परियोजना पर काम किया जा रहा है।
जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को झील के निर्माण पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। केजरीवाल सरकार आबोहवा में सुधार करने और भूमिगत संभरण के लिए दिल्ली को झीलों का शहर बनाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नजफगढ़ में भी झील का निर्माण किया जा रहा है ।
परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को कृत्रिम झील को उम्मीदों के अनुरूप बनाने और समय से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि झील परियोजना का काम पूरा होने के बाद लोग यहां पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे और इससे भूजल के स्तर में भी सुधार होगा।
नजफगढ़ एसटीपी झील में साल भर साफ पानी भरा रहेगा और इससे आबोहवा स्वच्छ होगी तथा लोगों को राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि कार्बन भंडारण के लिए झील एक सिंक काम करेगी और पक्षियों तथा वन्यजीवों को भी इससे फायदा होगा।
महज ₹20 के टिकट में लोगों को एंट्री दी जाएगी वही अंदर जाने के बाद कई सारी अन्य व्यवस्थाएं भी लोगों को मिलेंगी. झील मैं लोग जलीय जीवन का आनंद ले पाएंगे वही अगल-बगल में बने रेस्टोरेंट और बैठने वाले जगहों पर ठंडी हवाओं का आनंद उठा पाएंगे.