नेशनल क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की तरफ से दी गई जानकारी में यह स्पष्ट किया गया है कि कुछ खास प्रकार के नंबर से फोन आने पर उसे आप रिसीव ना करें अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
NCIB की चेतावनी
किसी अपरिचित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल जिसमें फोन नंबर के जगह BHARAT या NO नंबर लिखा हो, या फिर नंबर की शुरुआत +92, +375 से हो, ऐसी कॉल रिसीव करना आपको किसी बड़ी मुसीबत मे डाल सकता है। इसकी शिकायत निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1963 या 1800110420 पर दर्ज करे।
क्या हो सकती है परेशानी?
+92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है और यहां से फोन आने के उपरांत खुफिया विभाग नाक से पूछताछ कर सकता है. आप पचड़े में पड़ सकता है.
+375 Belarus का कंट्री कोड है और अक्सर इस जगह को रूटिंग के तौर पर आइडेंटिटी छुपाने वाले कॉल करते हैं. और ऐसे फोन पर बात करने से आप भारतीय खुफिया एजेंट के नजर में आ सकते हैं.