एक भारतीय कामगार सऊदी अरब की सड़कों पर अपनी रातें गुजार रहा है. वीजा समाप्त होने के बाद उसके मालिक और कंपनी के द्वारा उसे फसा दिया गया है जिसको लेकर खुद प्रवासी कामगार ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखा है लेकिन अब तक उसके वापस आने का मार्ग प्रशस्त नहीं हो पाया है.
रंजीत की आप बीती
मेरा नाम रंजित कुमार सिंह है, मेरा इकामा नं० 2506600770, पासपोर्ट नं० 10968257, Mob. No. : 0500589896, Whatsapp No. +918292631321, Adhar No. – 560944331973 है। मेरे पिता चन्द्रमा सिंह, ग्राम-वलेथा केवल हाता,, पोस्ट-पकवलिया, जिला-सिवान, थाना-सिवान, पिन कोड-841227 है। मेरी पत्नी का नाम निभा देवी, मो० नं० 9931685798, Adhar No. 535929707153 है। मैं भारत से सऊदी में 3 साल पहले आया था। और SCT कंपनी में काम कर रहा था। पर जब मेरा वीजा समाप्त हो गया तो मैं अपने कफीन के पास गया और बोला कि मेरा वीजा समाप्त हो गया है और मैं अब घर जाना चाहता हूँ, तो उसने नहीं भेजा। तब मैं इंडिया एम्बेसी में गया तो मालूम चला की मुझे Block कर दिया गया है। मैं पिछले कई दिनों से रोड पर सो रहा हूँ । खाने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं है। जिसके चलते मैं घर पर भी पैसा नहीं भेज पा रहा हूँ,, जिसकी वजह से मेरे पत्नी और बच्चे काफी परेशान रह रहे हैं। घर पर में अकेला कमाने वाला हूँ । यहाँ मुझे बहुत परेशानी हो रही है। मैं इंडिया वापस आना चाहता हूँ। अतः श्रीमान से हाथ जोड़कर विनती है कि जल्द-से-जल्द उचित कारवाई कर हमें वापस इंडिया बुलाया जाए।
अगर आप किसी भी प्रकार से इस युवक को मदद कर सकते हैं तो उस युवक का संपर्क सूत्र कुछ इस प्रकार है.
रंजीत कुमार सिंह
पासपोर्ट नं०-T0968257
इकामा नं० – 2506600770
Company: Smart Construction limited saudia (sct)
Mob. No. : 0500589896
Whatsapp No. +918292631321