कई देशों में भीख मांगने पर पाबंदी
संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों में भीख मांगने पर पाबंदी है। अगर कोई इस तरह की हरकत करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। दुबई पुलिस ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है कि करीब 800 भीख मांगने वालों को पिछले 6 महीने में गिरफ्तार किया गया है।
जरूरतमंद लोगों को चैरिटी करती है मदद
बताते चलें कि दुबई पुलिस ने इस बात की चेतावनी दी है कि संयुक्त अरब अमीरात में भीख मांगना कानून का उल्लंघन है। पुलिस खुद इस तरह के लोगों पर नजर रखती है लेकिन ‘Police Eye’ सेवा के जरिए आम नागरिकों को भी इसकी शिकायत करने की अपील की जाती है।
इस सेवा के जरिए करीब 12,000 शिकायत मिले थे। इस उत्तरा की जरूरतमंद लोगों के लिए चैरिटी बनाई गई है जो इनका ख्याल रखती है।