एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के एक इंजन में आग

भारतीय एयरलाइन कि विमानों में लगातार आ रही गड़बड़ी से यात्रियों में भय की स्थिति जरूर है लेकिन वह आवागमन के लिए विमानों पर ही निर्भर है। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है। लेकिन फिर भी आए दिन विमानों की छोटी मोटी दुर्घटना सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना फिर सामने आई है। ओमान Civil Aviation Authority (CAA) ने घोषणा की है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के एक इंजन में आग लगने की जानकारी दी है।

यात्री हुए घायल 

बताते चलें कि Muscat International Airport पर हुए इस घटना से यात्री भयभीत है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार Air India Express Flight No. IX442 Muscat International Airport से कोचीन एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार थी। लेकिन 11:33 AM में अचानक उड़ान के पहले विमान के एक इंजन में आग लग गई और धुआं निकलता दिखा।

इसके बाद तुरंत यात्रियों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया और उन्हें उतारा जाने लगा लेकिन घबराहट और भगदड़ के कारण कई लोग घायल हो गए। विमान में 4 नवजात समेत 145 यात्री सवार थे।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) मस्कट ने कहा कि तत्काल आपात स्थिति से निपटने के उपाय किए गए हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एयरलाइन की इंजीनियरिंग टीम विमान का निरीक्षण कर रही है और घटना की सूचना डीजीसीए को दे दी गई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और यात्रियों को कोच्चि लाने के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। देखिए वीडियोडीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इंजन में धुआं पाए जाने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मस्कट हवाई अड्डे पर रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट कोचीन के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी, तभी यह घटना घटी है। हम घटना की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई भी करेंगे।’

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *