(NEET-PG) 2024 के लिए शुरू की गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
The National Board of Examinations in Medical Sciences (NBEMS) के द्वारा (NEET-PG) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। NEET PG 2024 entrance exam की तैयारी कर रहे छात्रों के पास 6 मई तक फॉर्म भरने का डेट है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
कब से कब तक भर सकते हैं फ्रॉम?
मिली जानकारी के अनुसार इस एग्जाम के लिए छात्र 16 अप्रैल 2024 से लेकर 6 में 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। आप आसानी से official website — natboard.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले NBE — natboard.edu.in वेबसाईट पर जाना होगा। फिर हम पेज पर NEET PG 2024 link पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अकाउंट में लॉगिन कर सारा डिटेल भर दें। फिर पेमेंट करें और confirmation page डाउनलोड कर लें।
कितना चुकाना होगा शुल्क?
बता दें कि General, OBC और EWS category candidates के लिए ₹3,500 और SC, ST, सहित PWD category candidates के लिए₹2,500 का भुगतान करना होगा। छात्रों का एग्जाम
June 23, 2024 को होगा।