New Apache RTR 310: TVS कंपनी ने फाइनली इंडिया ने टू-व्हीलर मार्केट में अपना सबसे ज्यादा पावरफुल और लेटेस्ट नेकेड मोटरसाइकिल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम अपाचे RTR 310 है। यह बाइक कंपनी के ही अपाचे RR 310 बाइक पर बेस्ड होगा और इस बाइक में नए फीचर ऑफर किए गए हैं।
New Apache RTR 310 में क्लाइमेट कंट्रोल सीट जैसा फीचर पहली बार दिया गया
कंपनी की तरफ से इस बाइक में 312.2cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है और साथ ही में इस बाइक में LED इल्यूमिनेशन दी गई है और TFT स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल सीट जैसा फीचर कंपनी की तरफ से पहली बार ऑफर किया गया है और यह भी सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल है।
बाइक में GoPro कैमरा को भी कनेक्ट कर सकते हैं
दिया TVS कंपनी का यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में BMW के G310 R बाइक को कड़ी टक्कर देगा। इस बाइक में ABS भी ऑफर किया गया है और जो इस बाइक की TFT डिस्प्ले दी गई है, उसमें आप GoPro कैमरा को भी कनेक्ट कर सकते हैं, उसमें यह एबिलिटी दी गई है।