पटना में महज कुछ ही ऐसी जगह है जहां पर भरपूर हरियाली है और हरियाली पसंद करने वाले लोगों के लिए सबसे पहला ठिकाना हमेशा से पटना जो ही रहता है. पटना जू में सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाएं या दोपहर कभी भी एंट्री ले आपके टिकट का किराया ₹30 निश्चित है.
अब पटना जू में बच्चों को लेकर अगर आप जा रहे हैं तो आपको अब और ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपके लिए पटना जू प्रशासन के तरफ से ट्रैकलेस ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है.
पटना में ट्रैकलेस ट्रेन पटना जू के अंदर चलाई जाती हैं जिसमें एक साथ 60 सीटों पर यात्री बैठ सकते हैं. 2019 में शुरू हुए इस सेवा में बच्चे काफी दिलचस्पी रखते हैं वही उम्र दराज लोग भी इसे काफी सहूलियत भरा सफर मानते हैं.
पिछले 1 साल से सेवा बंद था और लोग इसके चालू होने का इंतजार कर रहे थे. इस सेवा के चालू होने की घोषणा कर दी गई है. ट्रैकलेस ट्रेन मैं अब लोग बच्चों के लिए ₹20 का टिकट तथा बड़े लोगों के लिए ₹30 के टिकट के साथ यात्रा कर सकेंगे.
पटना के चिड़ियाघर में इस सेवा के बहाली होने के साथ ही आगंतुकों के भीड़ और बढ़ने के आसार हैं. इस ट्रेन के माध्यम से पटना जू के हर एक कॉर्नर में घुमाया जाता है और यह पूर्ण रूप से बैटरी चालित होती हैं.