रमजान का महीना अब जल्द ही शुरू होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी बीच सभी लोगों के लिए गाइडलाईन जारी कर दिए गए हैं। KUWAIT में रमजान के दौरान imams, muezzins, और preachers के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है।

छुट्टी पर लगा दी गई है पाबंदी
कहा गया है कि रमजान के दौरान imams, muezzins, और preachers के छुट्टी पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि रमजान के आखिरी 10 दिनों में उन्हें छुट्टी नहीं दी जाएगी क्योंकि उनकी डिमांड बढ़ जाती है। इस दौरान केवल अधिकतम 4 दिन की ही छुट्टी मिल सकती है।
इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि धार्मिक कार्यों के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसी के लिए यह फैसला लिया गया है। रमजान के आखिरी 10 दिनों में किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। मंत्रालय ने साप्ताहिक छुट्टी को भी हटा दिया है।





