दुबई में अलग अलग तरह की वीजा सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से प्रवासियों का जीवन आसान होता है। दुबई में हाल ही में General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा एक नया मल्टीपल वीजा लॉन्च किया गया है।

लॉन्च किया गया है नया multiple-entry visa
बताते चलें कि यह नया मल्टीपल एंट्री वीजा yacht crew members केआई लॉन्च किया गया है। GDRFA के द्वारा ‘Mobile Marina’ भी इंट्रोड्यूस किया गया है। अभी फिलहाल Dubai International Boat Show का 31st edition चल रहा है जो कि 23 फरवरी तक 3pm से लेकर 8pm तक आयोजित किया जाएगा।
याच क्रू के लिए जारी किए जाने वाले इस वीजा की वैधता 6 महीन की होती है। इस वीजा की मदद से उनकी एंट्री और एग्जिट की प्रक्रिया आसान होती है। अबू धाबी में पिछले साल दिसंबर में ‘Abu Dhabi Golden Quay’ पहल के तहत 10-year UAE Golden Visa लॉन्च किया गया था ताकि एच ऑनर्स को इसका लाभ दिया जा सके।





