निवासियों और प्रवासियों के लिए नए नियम जारी किए गए
बढ़ते करोना को देखते हुए फिर से नए दिशा-निर्देश दिए जाने लगे हैं। इसी के मद्देनजर अजमान में भी निवासियों और प्रवासियों के लिए नए नियम जारी किए गए ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।
हर जगह सामाजिक दूरी न मानना, मास्क ना लगाना आदि जैसे उल्लंघन आम बात हो गए हैं
ऐसा देखा जा रहा है कि अभी फिलहाल हर जगह सामाजिक दूरी न मानना, मास्क ना लगाना आदि जैसे उल्लंघन आम बात हो गए हैं। इन सभी को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभियान भी चला रखे हैं ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके।
50% क्षमता के साथ खोलेने का आदेश दिया गया है
सभी होटल को 50% क्षमता के साथ खोलेने का आदेश दिया गया है। शोक सभा में केवल 20 लोग और शादी समारोह में केवल 10 लोगों के आने की अनुमति दी गई है। कंसर्ट और दूसरे मनोरंजक आयोजनों पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है। मॉल में 60 फ़ीसदी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी क्षमता की अनुमति दी गई है।