New Creta: भारतीय मार्केट के अंदर मिड-साइज SUV वाले सेगमेंट में जितनी भी गाड़ियां बिकी है, उनकी सेल रिपोर्ट निकल कर आ गई है। इस सेगमेंट में हुंडई कंपनी की क्रेटा (New Creta) ने बाजी मारी है। साल-दर-साल इसकी सेल में 17% इजाफा हुआ है।
New Creta: टोटल 16,458 यूनिट की बिक्री हुई है
- 16,458 यूनिट की बिक्री हुई
- 7 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं
- 6 मोनोटोन और 1 डुएल टोन कलर
- 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी
मार्च 2024 वाले महीने में इस गाड़ी के 16,458 यूनिट की बिक्री हुई है। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 7 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसके साथ ही 6 मोनोटोन और 1 डुएल टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। यह गाड़ी 5-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
इंजन, ट्रांसमिशन, कीमत और माइलेज:
- डीजल और पेट्रोल इंजन मिलेगा
- टोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन
- माइलेज 17 से लेकर 21 Kmpl
- कीमत 11 लाख रुपए से शुरू
यह डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ-साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी माइलेज 17 से लेकर 21 Kmpl के बीच में है। गाड़ी के बेस वेरिएंट E की कीमत 11 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट SX(O) की कीमत 20.15 लाख रुपए से शुरू होती है।
कमियां और खूबियां:
- टॉप एंड मॉडल बहुत महंगा है
- लंबे हाइट पैसेंजर के लिए कम हेडस्पेस
- सर्विस, अवेलेबिलिटी और रीसेल वैल्यू है
इस गाड़ी के अंदर कुछ खामियां भी है। जैसे कि जो इसका टॉप एंड मॉडल है, वह बहुत ही ज्यादा महंगा है, अगर इसे दूसरी गाड़ियों से तुलना करें। इसके इंटीरियर में जो हेडस्पेस है, वह कम है लंबे हाइट वाले पैसेंजर के लिए। लेकिन इसकी एक खूबी है, वह सर्विस, अवेलेबिलिटी और रीसेल वैल्यू है।