SalamAir के द्वारा नए डेस्टीनेशन की घोषणा की गई
ओमान की एयरलाइन SalamAir के द्वारा नए डेस्टीनेशन की घोषणा की गई है। अगले समर के लिए यूरोप डेस्टिनेशन की जानकारी दी गई है। SalamAir के सीईओ Captain Ahmed bin Mohammed Al Shethani के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कंपनी का नया डेस्टिनेशन Tirana के लिए मिड जून में विमानों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।
बताते चलें कि Albania की राजधानी Tirana के लिए विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। कहा गया है कि SalamAir के द्वारा mid-June में Muscat से Azerbaijan के Baku के लिए विमान सेवा शुरू किया जायेगा।
इन स्थानों के लिए भी समर शेड्यूल में शुरू किया जाएगा विमानों का संचालन
इसके अलावा मस्कट से Turkey के Trabzon और Kazakhstan के Almaty के लिए फ्लाईट सेवा दी जाएगी। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और डिमांड भी काफी आ रही है। वहीं यूएई के Fujairah से Salalah के लिए साथ ही बहरीन के लिए भी सेवा दी जाएगी।