समय समय पर की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इसकी मदद से यात्री किफायती कीमत में यात्रा कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा UTTAR DARSHAN YATRA WITH KHATUSHYAM JI DARSHAN (WZBG18) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से आप कई तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। 18110 रुपए की शुरुवाती कीमत में यात्रा कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 11 दिनों और 10 रातों का होगा। Bharat Gaurav Tourist Train की मदद से आप इन स्थानों का भ्रमण कर सकते हैं। इस यात्रा की शुरुआत 05.06.2024 से होने वाली है। इस दौरान यात्रियों के सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। उनके ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सारी व्यवस्था की जाएगी।
इस यात्रा के लिए यात्रियों को Economy (SL) के लिए Rs. 18,110 /-, Standard (3AC) के लिए Rs. 28,650/- और Comfort (2AC) क्लास के लिए Rs. 37,500/- का भुगतान करना होगा।
किन स्थानों पर कराया जायेगा भ्रमण?
Khatushyamji: Khatushyamji.
Mathura : Krishna Janmabhumi और वृंदावन का Bakebihari temple
Jaipur: Amer fort और Jantar Mantar.
Haridwar: Har Ki Paudi
Rishikesh : RamJhula
Amritsar: Golden temple & Jallian Wala Bagh
Vaishnodevi: Mata Vashnodevi Darshan