यात्रियों के सुनाई गई अच्छी खबर
भारत और यूएई के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। नए वर्ष के मौके पर यात्रियों के लिए विमान सेवा की सुविधा शुरू की जा रही है। Abu Dhabi से Kozhikode (CCJ) और Thiruvananthapuram (TRV) के लिए Flight सेवा की शुरुवात की जा रही है। विमान सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को आवागमन में होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बताते चलें कि Etihad के सीईओ Antonoaldo Neves ने कहा है कि भारत और अबू धाबी के बीच नॉन स्टॉप उड़ानों के सेवा शुरू की जाएगी।
एयरलाइन इस स्थान के लिए प्रदान करती है विमान सेवा
Airline विमानों की सेवा अबू धाबी से कई देशों के लिए प्रदान करता है जिनमें GCC, Europe और नॉर्थ अमेरिका भी शामिल है। अब भारत के लिए शुरू की गई विमान सेवाओं की मदद से आगमन करने वाली यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। केरल के साथ-साथ मुंबई और दिल्ली के लिए अभियानों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।