T20 Leagues in 2024: 2023 में क्रिकेट के बड़े-बड़े टूर्नामेंट देखने के लिए मिले, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर, एशिया कप 2023 और आईसीसी मेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में शामिल है और इस आर्टिकल में 2024 के अंदर खेले जाने वाली 11 T20 लीग के शेड्यूल के बारे में बताया गया है।
T20 Leagues in 2024: ये है 11 बड़ी ‘T20 क्रिकेट लीग’
1. SA20 – 9th Jan – 10th Feb
सबसे पहले साउथ अफ्रीका T20 क्रिकेट लीग होगी, जो 9 जनवरी 2024 से लेकर 10 फरवरी 2024 के बीच खेली जाएगी।
2. ILT20 – 19th Jan – 17th Feb
दूसरे नंबर पर इंटरनेशनल लीग टी20 होगी, जो 19 जनवरी 2024 से लेकर 17 फरवरी 2024 के बीच खेली जाएगी।
3. BPL – 19th Jan – 1st March
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) होगा, जो 19 जनवरी 2024 से लेकर 1 मार्च 2024 तक खेला जाएगा।
4. PSL – 13th Feb – 19th March
चौथे नंबर पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) होगा, जो 13 फरवरी 2024 से लेकर 19 मार्च 2024 के बीच खेला जाएगा।
5. IPL – 23rd March – 26th May
पांचवें नंबर पर सबसे फेमस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) होगा, जो 23 मार्च 2024 से लेकर 26 मई 2024 के बीच खेला जा सकता है।
6. Vitality Blast – 30th May – 14th September
छठे नंबर पर वाइटैलिटी ब्लास्ट क्रिकेट लीग खेली जाएगी जो 30 मई 2024 से लेकर 14 सितंबर 2024 के बीच खेली जाएगी।
7. T20 WC – 4th June – 30th June
सातवें नंबर पर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जो 4 जून 2024 से लेकर 30 जून 2024 के बीच खेला जाएगा।
8. The Hundred – August 2024
आठवें नंबर पर इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड खेली जाएगी और ये अगस्त 2024 वाले महीने में होगी।
9. CPL – August – September
नौवें नंबर पर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेला जाएगा जो अगस्त 2024 से लेकर सितम्बर 2024 के बीच खेली जाएगा।
10. T20 League – October 2024
दसवें नंबर टी20 लीग (T20 League) खेला जाएगा जो अक्टूबर 2024 में होगा।
11. Big Bash League – Dec – Jan 2025
ग्यारहवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग बिग बैश खेली जाएगी और ये दिसम्बर 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक होगी।