Filipino expats के लिए खुशखबरी आई है। कहा गया है कि जो भी Cebu के Philippine province में जा रहे हैं उन्हें प्रवेश के बाद quarantine होने की जरूरत नहीं है। लोकल गवर्नमेंट ने इस बात की जानकारी दी है और यह नियम 31 मार्च यानि कि आज से लागू हो जाएगा।
अगर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आएगा तब आपको quarantine किया जाएगा
यात्रियों को एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म और प्रवेश पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना होगा। यह टेस्ट भी मुफ्त में किया जाएगा। ध्यान रखें कि अगर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आएगा तब आपको quarantine किया जाएगा।