सऊदी अरब आने की इच्छा रखने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए खुशखबरी हैं. भारतीय प्रवासी ओमान आ सकते हैं और ओमान आने के बाद मस्कट से रियाद के लिए फ्लाइट ले सकते हैं. सेवाओं के ऊपर से पाबंदी ओमान एयर ने हटा दिया है.

oman air
oman air

ओमान एयर के ऑफिशियल जानकारी के अनुसार आज 1 अप्रैल से मस्कट और रियाद के बीच में फ्लाइट सेवाएं दोबारा से शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए टिकट मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है.

 

oman airport
oman airport

 

ओमान के रास्ते का प्रयोग भारतीय प्रवासी संघ दूसरे प्रवासी जो डायरेक्ट सऊदी अरब आने के लिए प्रतिबंधित हैं का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि ओमान के रास्ते का प्रयोग करने वाले प्रवासियों को यह भी विकल्प और तैयारी रखनी होगी कि बढ़ते कोरोनावायरस  के मामलों के बीच हालात कुछ भी हो सकते हैं.

 

Oman Air Mumbai to Muscat

 

Enjoy more flexibility to #KSA! With flights to #Dammam already resumed, our flights between #Muscat and #Riyadh will commence again on 1st April.  Book today on our Mobile App or https://omanair.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment