तीर्थ यात्रियों को दिए गए हैं नए निर्देश
सऊदी में अगर आप हज यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि वहां पर तीर्थ यात्रियों के लिए कई तरह के गाइडलाइन में अपडेट किया गया है जिसकी जानकारी आपके लिए आवश्यक है। इन नियमों का उल्लंघन करने वाली तीर्थ यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह साफ-साफ कहा गया है कि तीर्थ यात्रियों को Nusk platform के जरिए Hajj permit के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही Sehaty application के जरिए वैक्सीनेशन स्टेटस को भी वेरीफाई करना होगा।
Hajj 2024 के लिए इन जरूरी नियमों का पालन करें
सऊदी में रहने वाले को कम से कम 5 सालों के अंदर COVID-19 vaccine, influenza vaccine, और meningitis vaccine का डोज लिया होना जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ यात्रियों के लिए भी टीकाकरण से जुड़ा नियम लागू किया गया है जिसके अनुसार कम से कम 5 दिन पहले से 10 साल के भीतर Neisseria meningitidis vaccine लेना जरूरी होगा। साथ ही पोलियो का टीका भी जरूरी है।