उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किया गया है अपडेट
सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए अपडेट जारी करते हुए यह बताया गया है कि अलग-अलग प्रकार के वीजा रखने वालों को भी उमराह के अनुमति होगी। उन्हें Prophet’s Mosque में भी जाने की अनुमति होगी। यानी कि अगर व्यक्ति के पास किसी भी तरह का सऊदी वीजा है तो उसे उमराह की अनुमति होगी।
अलग-अलग प्रकार के VISA होल्डर्स को मिली उमराह की अनुमति
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि e-visas, personal visit visa, family visit visa, transit visa, और work visa होल्डर्स को उमराह रिचुअल्स की अनुमति दी गई है।
Nusuk app के जरिए प्राप्त कर सकते हैं Permit
अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है की उमराह के लिए परमिट होना आवश्यक है। Nusuk app के जरिए उमराह परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है। तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही है। उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा और हर चीज की व्यवस्था की जाएगी।