3 january से खुलने वाले हैं स्कूल
Sharjah में 3 january से खुलने वाले हैं स्कूल। लेकिन नए कोरोना स्ट्रेन को देखते हुए दिशानिर्देशों में कुछ बदलाव किए गए हैं। बुधवार को Sharjah Private Education Authority ने ऐलान किया कि 3 january से सभी क्लास करने के लिए तैयार हैं।
इस बाबत अभिभावकों को इत्तला कर दिया गया है
साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि पढ़ाई का तरीका अभिभावक ही चुनेंगे। 117 निजी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि इस बाबत वो अभिभावकों को इत्तला कर दें। साथ ही स्कूल में कैंपेन चलाए जाएँगे, ताकि सभी को कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों को उचित तरिके से समझाया जा सके।
स्वास्थ्य मध्यनज़र यह फैसला लिया गया
स्कूल में कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा। विदेश से आने वाले बच्चों को 15 दिन के लिए क्वारंटाइन होना होगा। बच्चों और स्टाफ के स्वास्थ्य मध्यनज़र यह फैसला लिया गया है। अब अभिभावक ही तय करेंगे कि किस माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाए।