राशन कार्ड को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहा है इसमें बताया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से राशन कार्ड सेवाओं का उपयोग कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही जरूर की जाएगी। कुछ नियम तय किए गए हैं जिनके आधार पर ही राशन कार्ड सेवाओं का लाभ दिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों को पूरा नहीं करता है तो उसे राशन कार्ड की निशुल्क अनाज वितरण की सेवा नहीं दी जाएगी।
अपात्र लोगों का काटा जा रहा है नाम
इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति इस योजना के पात्रता के काबिल नहीं है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जिस व्यक्ति के घर में चार पहिया वाहन है या फिर कोई कार है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
ई केवाईसी कंप्लीट करना भी है जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड है तो उन्हें पात्रता पूरा करने के बाद ही राशन कार्ड की सेवा का लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा परिवार के सभी सदस्यों का नाम भी इस कार्ड में होना चाहिए और उन सभी का ई केवाईसी भी पूरा होना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को इस योजना का पात्र नहीं माना जायेगा तो उसका नाम लिस्ट से काट दिया जाएगा।