नया बयान जारी
सऊदी की Ministry of Hajj and Umrah ने एक नया बयान जारी किया है। मंत्रालय ने आदेश दिया है कि मक्का के मस्जिद में सिर्फ उन्हीं लोगों को उमराह और इबादत करने का पर्मिट दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन ले लिया है। Grand Mosque और मदीना के Rawdah Sharif में यह नियम लागू किया गया है ताकि निवासियों और प्रवासियों की सुरक्षा की जा सके।
इन मस्ज़िद में बच्चों के प्रवेश पर पाबंदी है
बता दें कि इन मस्ज़िद में बच्चों के प्रवेश पर पाबंदी है Isha prayer का permit आपको Taraweeh prayers करने में मदद दिलाएगा। Tawakkalna app पर लोगों का स्टेटस देखकर उन्हें परमिट प्रदान किया जाएगा।
कोरोनावायरस नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा
कहा गया है कि सभी तरह के कोरोनावायरस नियमों का पालन सख्ती से किया जाएगा। जगह जगह पर तैनात सुरक्षा अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि किसी भी नियम का उल्लंघन ना हो। जो भी ऐसा करते हुए पकड़ा जाएगा उसे सजा दी जाएगी।